देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। सहोदया स्कूल एसोसिएशन द्वारा अंतर-विद्यालय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार को शहर के पुरवां स्थित सूर्या एकेडमी में एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई। कार्यक्रम में खेल, कला और संस्कृति से जुड़ी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीबीएसई के विद्यालयों के छात्र चेस, एलोकेशन, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभाग करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। बैठक मे सूर्या एकेडमी की प्रधानाचार्य मोनिका अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सहभागिता...