बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली। बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ रोड में तीन दिवसीय अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल, टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को सांसद छत्रपाल गंगवार ने किया। वॉलीबॉल में विभिन्न विद्यालयों की कुल 92 टीमों के 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। टेबल टेनिस में 450 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सांसद ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसे गुणों के विकास में सहायक होते है। विद्यालय अध्यक्ष सर्वेश अग्रवाल ने खेल भावना और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। आयोजन सचिव श्री दीपक गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन के मैच सुबह आठ बजे से शुरू होंगे। दोनों प्रतियोगिताओं में चयनित दल ही द्वितीय दिवस में अपने विद्यालय की ओर से खेल सकेंगे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक राघव अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश कुमार शर्मा...