घाटशिला, दिसम्बर 21 -- बहरागोड़ा।कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) 2025 के दूसरे दिन बहरागोड़ा के बिनापानी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबलों के साथ उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। रविवार को कुल तीन मैच खेले गए जिन्हें देखने के लिए शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जबकि पहला मैच महिला कॉलेज चाईबासा (महिला) एवं टाटा कॉलेज चाईबासा (महिला) के बीच खेला गया। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुँची महिला टीमों ने मैदान पर अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में टाटा कॉलेज चाईबासा ने 3-0 गोल से जीत दर्ज की। लंबी दूरी तय करने के बावजूद महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की दर्शकों ने विशेष सराहना की।दूसरा मैच के.एस. कॉलेज सरायकेला (पुरुष) और करीम ...