गिरडीह, दिसम्बर 26 -- राजधनवार। देवघर में आयोजित झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में गिरिडीह जिले के लिए खेलते हुए धनवार प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी डोरंडा निवासी युवा क्रिकेटर रोशन कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। देवघर के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में यादव ने 92 गेंदों में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर गिरिडीह टीम ने मजबूत स्थिति बनाई और प्रतियोगिता में अपनी पहचान दर्ज कराई। यादव, उत्तरी डोरंडा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश कुमार यादव के पुत्र हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और खेलप्रेमियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। रोशन ने अपनी इस सफलता का श्रेय गिरिडीह क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष तिवारी, टीम मैनेजर अभिनाश यादव, खेल गुरु...