वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना महासभा का आठवां अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना सम्मान समारोह 12 सितम्बर को लंका स्थित सर्वेश्वरी होटल में होगा। इसमें परिचर्चा और विशिष्ट महिलाओं का सम्मान होगा। संगठन के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक डॉ. एमएस सिंह मानस और महासभा की संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री मध्यप्रदेश की प्रो. रश्मि सिंह बैस ने बताया कि समारोह में देश के 22 राज्यों की वीरांगनाओं के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका और नेपाल की क्षत्राणियां भी आएंगी। इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष कमलावती सिंह, एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह, नेपाल मधेशी आयोग की सदस्य आभासेतु सिंह, संयुक्त राज्य अमेरिका से अप्रवासी भारतीय रम्भा सिंह, सतना से मिस यूनिवर्स टीन मीनाक्षी सिंह, बिगबॉस की पूर्व प्रतिभागी...