कानपुर, दिसम्बर 21 -- कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के साथ विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने सामूहिक ध्यान का अभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। प्रो. अवस्थी ने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिनके नेतृत्व में देश का आध्यात्मिक और योगानुकूल वातावरण विनिर्मित हुआ। उन्होंने कहा कि ध्यान की परंपरा सभी सम्प्रदायों में है। बौद्ध और जैन दर्शन में यह ध्यान की परंपरा बहुत ही प्रचलित और जनसामान्य से लिए उपलब्ध है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामकिशोर ने बताया कि विवि कैम्पस स्थित योग की ओपीडी संचालित है, जिसमें सुबह साढ़े सात बजे से दस बजे तक विभिन्न प्रकार के रोगियों का उपचार य...