गया, जून 16 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस -2025 के उपलक्ष्य में 17 जून 2025 से 21 जून 2025 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जून को एक दिवसीय सेमिनार के साथ होगा। इस एक दिवसीय सेमिनार के लिए अंतर विश्वविद्यालय योग विज्ञान केंद्र, बेंगलुरू की ओर से शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. आशीष कुमार सिंह को डेढ़ लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया गया है जो कि शारीरिक शिक्षा विभाग को किसी भी संस्थान द्वारा प्राप्त पहला अनुदान है। आयोजन सचिव डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन दिनांक 18 जून को योग फॉर किड्स कार्यक्रम, 19 जून को योग जागरूकता दौड़, 20 जून को 21 राउंड सूर्य नमस्कार और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कराया जायेगा। योगाभ्या...