हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- हमीरपुर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समर्थ इंडिया एवं सहयोग संस्था द्वारा उच्च प्रथमिक विद्यालय ग्राम जल्ला में भाषण, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता की विकास के लिए प्रयास किए जा रहे है। सभी को इसके लिए योगदान करना है। सहायक अध्यापिका अनुपम मौर्या और सदफ यास्मीन ने कहा कि आज लड़कियों को मौके मिलने चाहिए, वह हर मुकाम को हासिल कर सकती है। बालिकाएं नेतृत्व करने और स्वतंत्रता के मायने समझ रही है। समर्थ इंडिया की कुमकुम ने कहा कि आपने आपको को बुलंद रखो। मंजिल खुद व खुद मिल जाएगी। समर्थ से जुड़ी रखी देवी ने प्रतियोगिताओ को आयोजित करने के लिए में सहयोग किया। तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान के तहत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका...