सुल्तानपुर, जनवरी 21 -- सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव ने प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाने की रायचन्दपुर निवासी अंतराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह व कुमारगंज अयोध्या निवासी डॉ. रजनीश सिंह पर साल 2020 में मुसाफिरखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि वर्तिका सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट ने मुकदमा समाप्त कर दिया है। जिसके अनुपालन में सीजेएम कोर्ट में बुधवार को प्रपत्र दाखिल किए गए। दोनों पर रायबरेली की सलोन तहसील में अस्पताल निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री को संदर्भित पत्र लिखने का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...