कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय दंगल में दम दिखाने पद्मश्री व ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक और नरसिंह यादव कानपुर आ रहे हैं। ईरान के दो पहलवानों समेत देश के कई बड़े पहलवान इस दंगल में जीत-हार का दांव-पेंच लगाएंगे। यह आयोजन रविवार को चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि पर मेहरबान सिंह का पुरवा में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। पूर्व सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव अपने पिता की पुण्यतिथि पर हर साल दंगल का आयोजन करते हैं। इस साल दंगल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कराया जा रहा है। इसमें देश के प्रमुख पहलवानों को टक्कर देने ईरान से भी दो पहलवान इरफान और हामिद आ रहे हैं। चौधरी मोहित यादव ने बताया कि चौधरी हरमोहन सिंह यादव ...