गढ़वा, अक्टूबर 6 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऊंचरी स्थित आरके पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के सहयोग से परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों में गणितीय प्रतिभा को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना था। परीक्षा में पंजीकृत कुल 75 विद्यार्थियों में 69 शामिल हुए। ओलंपियाड के समन्वयक सर्वजीत कुमार ने कुशलता के साथ परीक्षा का संचालन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय भी मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि गणित ओलिंपियाड जैसी परीक्षाएं न केवल बच्चों को उनके विषय की गहराई से समझ विकसित करने का अवसर देती हैं, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्...