मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल अंर्तराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में शिरकत करने के लिए श्रीलंका पहुंचे। इस सम्मेलन में भारत सहित 140 देशों के किसान प्रतिभाग कर रहे हैं। सम्मेलन में वर्तमान परिस्थिति में किसानों की आर्थिक दशा, जैविक खेती, कृषि कार्यों में पूंजीपतियों का हस्तक्षेप आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि भारत से किसान डेलिगेशन श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा है। यहां अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन हो रहा है, जिसमें करीब 94 बिंदुओं पर चर्चा होनी है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, पुरकाजी चेयरमैन एवं भाकियू के प्रदेश महासचिव ...