मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मधेपुर से दोनों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि महेश कुमार एवं श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। महेश भेजा थाना के लिलजा परसौनी गांव का रहने वाला है। जबकि श्रवण कुमार मधेपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोनों का अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह से सांठगांठ है। एक्टिव एसएम स्किल फाउंडेशन ग्रुप में मैसेज के साथ छेड़छाड़ एवं संदिग्ध आचरण के आधार पर छानबीन की गई। एसपी ने बताया कि मंगलवार को मिली सूचना के सत्यापन बाद साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मुकुल रंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रवि रंजन, रूची कुमारी, निरू कुमारी पटेल सहित अन्य पुलिस...