मथुरा, सितम्बर 8 -- आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयसिंहपुरा में स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की भूमि के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। परिवहन निगम और पराग डेरी के बीच हुए करार के बाद भूमि की कीमत का 3.42 करोड़ रुपए पराग डेरी के खाते में जमा करा दिए गए हैं। पराग डेरी से यह 1470 वर्ग मीटर भूमि रोडवेज को 90 साल की लीज पर मिलेगी। कागजी खानापूर्ती के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द रजिस्ट्री की कार्रवाई करेगा। शहर के भूतेश्वर स्थित बस स्टैंड पर जाम की अधिक समस्या रहती थी। उस समय शहर से बाहर एक अन्य बस स्टैंड के निर्माण की आवाज उठीं तो वर्तमान नया बस स्टैंड बनाया गया। इस नये बस स्टैंड पर भी जाम की समस्या विकट हो गई तो एक और स्टैंड बनवाने की आवश्यकता हुई। पूर्ववर्ती सरकार ने नेशनल हाईवे स्थित पराग डेयरी की 5 एकड़ जमीन पर नया ...