कानपुर, दिसम्बर 26 -- चकेरी। जाजमऊ पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित समेत उसके साथियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही पकड़े गए आरोपित पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि नवम्बर 2024 को जाजमऊ पुलिस और नार्कोटिक्स की संयुक्त टीम ने डम्पर में मछली और मुर्गी दाना की बोरियों में भरकर गांजा ले जा रहे चार आरोपितों को पकड़ा था। टीम ने करीब दो करोड़ की कीमत के 18 कुंतल गांजा बरामद किया था। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम शिवानंद नगर थाना भनपुरी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी पुंडलीक, महाराजगंज के ग्राम नौबारार देवारा निवासी संतोष यादव, महाराजगंज के हेंगापुर गांव पोस्ट शागड़ थाना सिधारी निवासी रा...