दरभंगा, जून 9 -- दरभंगा। श्यामा मन्दिर परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा योग संस्थान, कामेश्वरी प्रिया पूअर होम की ओर से नि:शुल्क योग शिविर का उद्घाटन सोमवार को किया गया। योग शिविर आगामी 21 जून तक चलेगा। इसका उद्घाटन मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा व प्राकृतिक योग संस्थान से जुड़ीं डॉ. अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. झा ने कहा कि योग अंतर्निहित शक्तियों को प्रकट करने का मार्ग है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। मुख्य अतिथि प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने कहा कि न्यास समिति ऐसे आयोजनों में सहयोग कर लोगों को अध्यात्म एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी। विशिष्ट अतिथि न्यासी सह संस्कृत विवि स्नातकोत्तर साहित्य विभाग के वरीय प्राध्यापक प्रो. संतोष पासवान ने योग को व्यावहारिक एवं लोकप्रि...