आजमगढ़, सितम्बर 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली के करतालपुर बाइपास मार्ग पर बागलखराव पुल के पास शुक्रवार की भारे में पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक अंतर्जनपदीय बदमाश घायल हो गया। आजमगढ़ और बलिया जनपद में महिलाओ के गले से चेन की लूट की थी। घायल बदमाश के पास से नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली कि छह सितंबर को कोठरा गांव के मुसहर बस्ती के पास जिन बदमाशों ने बाइक सवार महिला से लूट की थी, वे दो बदामश बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। कोतलावल ने उप निरीक्षक राजनरायण पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मियो के साथ रोडवेज-करतालपुर बाइपास मार्ग पर बागलखराव पुल के पास घेरा बंदी कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रुकरने का इसारा क...