संभल, जनवरी 24 -- अंतरजनपदीय फर्जी बीमा पॉलिसी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि फर्जी बीमा गिरोह के सदस्य मरणासन्न अवस्था में बीमार व्यक्तियों की लगातार तलाश करते थे। बाद में उनके परिजनों से संपर्क कर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, पीएनबी मेटलाइफ, बजाज एलायंस, एसबीआई जीवन बीमा सहित अन्य कंपनियों की पॉलिसियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करा दी जाती थीं। इससे बीमा कंपनियों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता था। गिरोह के लोग बीमा क्लेम की पूरी राशि हड़प लेते थे। इतना ही नहीं, यह गिरोह मृत व्यक्तियों के नाम पर भी बै...