सीतापुर, सितम्बर 19 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मिर्जापुर जनपद में आयोजित माध्यमिक राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सीता इंटर कॉलेज की छात्रा की कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्रा की सफलता पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। ताइक्वांडो अंडर-19 में 68 किलो भार वर्ग में सीता इंटर कॉलेज की छात्रा खिलाड़ी अंतरा कश्यप ने कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद सीतापुर का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन किया। संस्था के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर ने बताया कि मिर्जापुर स्टेट प्रतियोगिता में कुल 75 जिलों तथा 18 मंडल के चयनित गोल्ड मेडलिस्ट ने प्रतिभाग किया। सीता इंटर कॉलेज की छात्रा अंतरा कश्यप ने कांस्य पदक प्राप्त कर महमूदाबाद को गौरवान्वित किया। संस्था प्रबंधक रमेश वाजपेयी, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी सहित शिक्षक-शिक...