अररिया, अक्टूबर 12 -- प्रखंड के झिरुआ पश्चिमी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के झिरुआ पश्चिम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिलदेव रजक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की बेटियां बोझ नहीं है गर्व है हम सब का अभिमान है। लड़कियां केवल भविष्य की आशा नहीं हैं, बल्कि आज बदलाव लाने की असली शक्ति भी हैं। हर लड़की में समाज और समुदाय को दिशा देने की क्षमता मौजूद है। बस उसे पहचान और अवसर की जरूरत है। दुनिया भर में लड़कियां आज भी कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं जैसे बाल विवाह,शिक्षा से वंचित रहना, भेदभाव और हिंसा। कार्यक्रम मे विशेष कर लड़कियों के शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य और सुरक्षा,आत्म...