मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ अमरपाली के तत्वावधान में रविवार को पहली अंतरविद्यालय शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसका फाइनल राउंड डूमरी स्थित एक निजी स्कूल के परिसर में हुआ। इसमें शहर के प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में रोटेरियन डॉ. ममता रानी एवं रोटेरियन एबी शरण थे। मौके पर रोटेरियन नरेश कुमार, रोटेरियन नवीन कुमार, मृदुल कांत, वंदना कुमारी, सुधांशु कुमार, संजय कुमार आदि थे। मंच संचालन अभिषेक श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...