मेरठ, सितम्बर 21 -- एसटीएफ मेरठ यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गैंग के सदस्य इमरान निवासी हापुड़ की गिरफ्तारी की है। इमरान 10 वर्षों से हथियारों की तस्करी कर रहा था। अनिल बंजी के साथ मिलकर इमरान दिल्ली समेत वेस्ट यूपी में कई गिरोह को पिस्टल और कारतूस बेच रहा था। इमरान पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इमरान से पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने 23 नवंबर 2024 को बागपत के लोहड्डा निवासी रोहन को कंकरखेड़ा में 17 बंदूक और 700 कारतूस के साथ पकड़ा था। आरोपी ये हथियार पंजाब से लेकर आया था और वेस्ट यूपी समेत बाकी जगहों पर सप्लाई किया जाना था। पूछताछ में रोहन ने अपराधी अनिल बंजी के साथ मिलकर काम करने का खुलासा किया। 20 दिसंबर 2024 को अनिल बालियान को भी गिरफ्तार किया गया। अनिल के पास से 30 बोर की 3 यूएस राइफल और कारतूस बरामद किए गए...