लोहरदगा, मई 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। एक जून को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत का लोहरदगा जिला समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन सह- प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। यह जानकारी लोहरदगा समिति के अध्यक्ष बीरी भगत, महासचिव मंगरा उरांव, कोषाध्यक्ष रीता उरांव ,और उपाध्यक्ष गुंजा उरांव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में धर्मगुरु बंधन तिग्गा मुख्य अतिथि होंगे। इस महासम्मेलन में नेपाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, बिहार, झारखंड के सरना धर्मावलंबी सम्मानित अतिथि होंगे। एक जून को सुबह नौ बजे सोबरन टोली सरना पूजा स्थल में पूजा अर्चना का कार्यक्रम होगा।अपराह्न दो बजे से बस कॉलेज मैदान, लोहरदगा में महासम्मेलन होगा। उन्होंने तमाम सरना धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। यह कार्यक्रम द...