लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज के सिटी मांटेसरी स्कूल प्रथम कैंपस की वरिष्ठ शिक्षिका रैना सिंह ने सेंटा इंटरनेशनल, सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल्स ओपेन में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में दुनिया भर के करीब 100 देशों के दो लाख से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सीएमएस के हेड कम्युनिकेशंस ऋषि खन्ना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में रैना सिंह ने पेडागोजिकल स्किल्स, सब्जेक्ट नॉलेज व टीचिंग इफेक्टिवनेस आदि मानकों पर शिक्षण प्रतिभा बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने रैना सिंह को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...