नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के तीसरे संस्करण में लोगों को गाड़ियों को बुक करने का मौका मिलेगा। एक ही स्थान पर गाड़ियां बुक होने से लोगों को अलग-अलग वाहन कंपनियों के डीलर्स के पास जाने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश के वाहनों के लिए शो में 2000 स्क्वायर मीटर जगह निर्धारित है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के वाहनों के लिए 500 स्क्वायर मीटर जगह बुक हो गई है। संभव है कि अभी और जगह भी यहां के वाहन डीलर्स बुक कराएं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी वाहन डीलर्स हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में न सिर्फ इलेक्ट्रिक, हाईब्रिड बल्कि नई लांच होने वाली और सबसे ज्यादा मांग में रहने वाली गाड़ियां भी प्रदर्शित होंगी। प्रदर्शनी में दोपहिया वाहनों...