हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। शहर के श्री आनंद आश्रम के बुजुर्गों को देहरादून में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। आश्रम की अध्यक्ष कनक चंद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह में बुजुर्गों ने 'कैले बजे मुरली और 'बेडू पाको बार मासा पर शानदार नृत्य दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्रम की बुजुर्ग रमूली बिष्ट के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बुजुर्ग भगवती देवी और सूजो देवी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक चंद्र सिंह धर्मसत्तू ने बुजुर्गों की मेहनत और प्रस्तुति की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...