मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ होगा। आयुष विभाग के तत्वावधान में योग सप्ताह का समारोह पूर्वक आगाज कंपनी बाग परिसर में किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ विशेष योग शिविर के माध्यम से होगा, जिसका भव्य आयोजन रविवार सुबह छह बजे से किया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. अमरदीप सिंह नायक के नेतृत्व में आयुष विभाग का अमला शनिवार को दिनभर इसकी तैयारियों में जुटा रहा। डॉ.अमरदीप सिंह ने बताया कि आज रविवार सुबह छह बजे बड़ी संख्या में लोग कंपनी बाग में इकट्ठा होकर एक साथ योग करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के शुभारंभ शिविर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष रूप से भागीदारी रहेगी। आज अधिक से अधिक लोग सुबह छह बजे ...