महाराजगंज, सितम्बर 7 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण देवदह बनरसिहा कला स्थित प्राचीन बौद्ध स्तूप पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय भिक्षुणी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और वंदना कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर पूरा परिसर बुद्धं शरणं गच्छामि से गूंज उठा। दूर-दूर से आए बौद्ध भिक्षुओं व धर्मावलंबियों ने स्तूप की परिक्रमा कर विशेष पूजा-वन्दना की। कार्यक्रम का आयोजन धम्म प्रचारक सेवक संघ, तथागत परमिता संघ महाराष्ट्र एवं देवदह रामग्राम बौद्ध विकास समिति नौतनवा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बौद्ध धर्म में भिक्षुणियों की भूमिका को सम्मान देना और महात्मा बुद्ध द्वारा दी गई शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना रहा। पूजा कार्यक्रम की शुरुआत प्राचीन बौद्ध स्त...