नवादा, सितम्बर 20 -- अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक वित्तीय बैंक समेत अन्य फायनेंस कम्पनियों से सस्ते दर पर ऑनलाइन लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने एक सिविल इंजीनियर समेत सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें साइबर गिरोह का सरगना भी शामिल है। तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से वारिसलीगंज पुलिस की एक एसआईटी ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को वारिसलीगंज के पैंगरी गांव स्थित एक घर से रंगेहाथ दबोच लिया। घटना गुरुवार की शाम की है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर रही पुलिस ने एक अन्य साइबर अपराधी को शुक्रवार की सुबह गोड़ापर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से कुल 10 मोबाइल व 04 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपितों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के प...