गोड्डा, अक्टूबर 12 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पोड़ैयाहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झपनीबांध सभागार में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा ने की। उन्होंने कहा कि समाज के नवनिर्माण में किशोरियां अहम भूमिका निभा सकती हैं। इससे बाल विवाह जैसी तमाम कुप्रथा का समूल नाश संभव है। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्कसी जैसी कुरीतियों के समूल नाश के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। शिक्षिका संगीता स्वराज ने कहा कि आधुनिक युग डिजीटल पीढ़ी का है। इससे हमें फायदा भी है, तो गलत उपयोग करने से भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। पीएलवी मो हसीब ने कहा कि 18 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय...