बरेली, जनवरी 15 -- अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अब सीधे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी (आरएसओ) बन सकेंगे। शासन ने उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 में संशोधन कर दिया है। इसका शासनादेश मंडलायुक्त और डीएम को भेजा गया है। यूपी में आरएसओ के कुल 18 पद स्वीकृत हैं। इनमें नौ पद प्रमोशन के जरिए और नौ पद विभागीय सीधी भर्ती से भरे जाने का प्रावधान है। वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली लागू की गई लेकिन उस समय आरएसओ का पद नियमावली में शामिल नहीं हो पाया। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस पद से दूर रहे। अब निमावली में संशोधन कर दिया गया है। ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते है...