संभल, जनवरी 23 -- देहरादून के एमजीहॉल परेड ग्राउंड में 16 से 18 जनवरी तक 8 वीं ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें जनपद की बेटियों ने कमाल दिखाया। चैंपियनशिप में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड आदि देशों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । जिसमें जनपद के दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवंतित किया है। चैंपियनशिप में पूर्वी राघव कैडेट अंडर 41 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक व पाखी ने जूनियर अंडर 49 किलों भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है। आज खिलाड़ियों के चंदौसी पहुंचने पर जिला ताइक्वांडो सचिव व उनके कोच सुरेश कुमार ने दोनों बेटियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...