गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय थल सेना के बैंगलोर स्थित एएससी सेंटर में स्पोर्ट्स कोटा के तहत हुआ है। छह माह के विशेष सैन्य प्रशिक्षण के बाद रविवार को प्रथम बार जनपद आगमन पर हर्ष सिंह गौतम स्पोर्ट्स अकादमी पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गुरु व अकादमी निदेशक अमित कुमार सिंह का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। अकादमी के खिलाड़ी साथी को सेना की वर्दी में देखकर उत्साहित नजर आए और मिठाई खिलाकर खुशी जताई। सम्मान समारोह में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने हर्ष सिंह के संघर्षपूर्ण जीवन की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने ...