वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 3 -- यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर निवासी शिक्षिका से 94.78 लाख रुपये की साइबर ठगी में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नाइजीरियन युवक और नेपाल की दो युवतियों को गिरफ्तार कर अंतरराष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया है। एसपी क्राइम ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड नाइजीरियन युवक है। गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया। एसपी क्राइम ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर निवासी शिक्षिका ने बीते 31 अगस्त को साइबर क्राइम थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसने मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर 25 जुलाई को अपनी प्रोफाइल बनाई थी। जिसके बाद उनके पास व्हट्सएप कॉल करके एक व्यक्ति ने संपर्क किया और खुद का परि...