सहारनपुर, अगस्त 27 -- अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन पर 16वां अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस एवं गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुर्जर ने जानकारी देते हुए कहा कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी राजा थे, जिन्होंने 49 वर्षों तक शासन किया। गुर्जर प्रतिहारों का शासन लगभग 300 वर्षों तक रहा और इस दौरान कोई भी विदेशी आक्रांता भारत में प्रवेश नहीं कर पाया। उस समय उनकी सेना 36 लाख की थी। मिहिर भोज ने देशभर में अनेक मंदिरों का निर्माण कराया, जिनमें आज भी अनेक मंदिर विद्यमान हैं। विशेष रूप से बटेश्वर (मुरैना) स्थित 200 मंदिरों की श्रृंखला उन...