जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- टाटा मोटर्स के कर्मचारी और अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजीव तोमर के इकलौते पुत्र रोहन तोमर की आदित्यपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल अधीक्षक से भी बातचीत की। रोहन तोमर पेशे से जिम ट्रेनर था। उसका शव आदित्यपुर में एक गड्ढे में पड़ा मिला, जिसकी पहचान के बाद उसे एमजीएम अस्पताल भेजा गया। गुरुवार रात रोहन ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह एक क्रिसमस पार्टी में है और घर लौटने में देर होगी। रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल से एक दोस्त ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और बताया कि रोहन को टीएमएच अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर परिजन रात में ही अस्पताल पहुंचे। इधर,...