रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जू-जित्सु खिलाड़ी निवासी कंचन बसेरा को शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। नानकमत्ता में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह के दौरान श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कंचन बसेड़ा का बैंकॉक थाईलैंड में हुई वर्ल्ड जू-जित्सु चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कंचन बसेड़ा और जय चौहान ने मुख्यमंत्री को राज्य में खेल और खिलाड़ियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निदान को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी खिलाड़ियों का खेल पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं खेल संबंधी आवश्यक सामग्री नि:शुल्क प्रदान करने करने की मांग की। साथ ही उन्होंने राज्य ...