प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। न्याय पथ संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय कन्या दिवस पर शनिवार को इंडियन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा, गुड टच-बैड टच, शिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार कानून, तथा जीवन में आत्मनिर्भरता के महत्व के बारे में रोचक और सरल तरीके से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत कला और भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...