बदायूं, अगस्त 29 -- बदायूं। खेल जगत में खिलाड़ी बेटियों ने बदायूं के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलायी है। इनमें कई खिलाड़ी तो ऐसी हैं जो कि एक नहीं कई-कई बार गोल्ड मेडल ला चुकी हैं। उझानी की कशिश खान को खेल कोटा से आईटीबीपी में चयन हो चुका है। इनके अलावा भी तमाम खिलाड़ी अपने-अपने गेम में जिले का नाम ऊंचा करने का काम कर रहे हैं। ताइक्वांडो में शहर की ऋषिका गुप्ता राष्ट्रीय स्तर पर कई बार मेडल हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में फुटबॉल मैच खेल चुकी हैं। नेशनल में कशिश को मिला मेडल उझानी के वार्ड दस की रहने वाली कशिश खान तीरंदाजी की खिलाड़ी हैं, वह नेशनल में 2018-19 में गोल्ड मेडल पा चुकी हैं यह गेम पुणे में हुआ था। कशिश का चयन खेल कोटा से आईटीबीपी में हो चुका है। कशिश खेल के क्षेत्र में अन्य बेटियों को आ...