लातेहार, जून 8 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैती गिरोह का पर्दाफाश रविवार को किया। बता दें कि छिपादोहार थाना क्षेत्र के रबदी गांव के पास औरंगा नदी पुल पर 12 से 13 हथियारबंद अपराधी रविवार को बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। इसकी जानकारी एसपी कुमार गौरव को मिली। एसपी के निर्देश पर बरवाडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देख अपराधी भागने लगे। पुलिस ने एक अपराधी चिंटू मिश्रा उर्फ सियारम मिश्रा को दौड़ाकर पकड़ लिया। वह गढ़वा जिले के दुबे मरहठिया गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और आठ एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना की जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि औरंगा नदी पुल पर 10 से 15 अपर...