औरंगाबाद, दिसम्बर 27 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में संचालित एटीएम केंद्र अंतरराज्यीय गिरोह के निशाने पर हैं। ये लोग एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों को शिकार बनाकर पैसे निकालते थे। ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें तीन झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों में झारखंड के धनबाद जिला के तेतुलमारी थाना के तेतुलमारी निवासी कामता सिंह का पुत्र समर सिंह, धनबाद जिला के जोड़ा पोखर थाना के डिगावाडीह निवासी कृष्णा शर्मा का पुत्र मनोज कुमार शर्मा, धनबाद जिला के तेतुलमारी थाना के खास सिजुआ निवासी चंदू नोनिया का पुत्र मनोज कुमार नोनिया शामिल है। इसके अलावा गयाजी जिला के गुरारू थाना के गंगटी गांव के बलिराम चौहान का पुत्र रंजीत कुमार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस की जांच में पता चला कि 20 नवंबर को ओबरा थाना क...