जामताड़ा, जून 19 -- अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चिरेका से चोरी की तीनों बाइक बरामद, मिहिजाम, प्रतिनिधि चित्तरंजन रेल कारखाना के ट्रैक्शन मोटर स्टैंड से चोरी की गई तीनों बाइकों को चित्तरंजन पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने झारखंड से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर शाम को चित्तरंजन आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने झारखंड के चितरा और करमाटांड़ से बरामद किया है। 04 अप्रैल और 05 मई को दो और बाइक संख्या (जेएच 21एच 9628 और डब्ल्यूबी 38के 1339) चिरेका के ट्रैक्शन मोटर स्टैंड से चोरी हुई थीं। इससे पहले 16 जून को करमाटांड़ में बकरीद मियां के घर के पास झाड़ियों से एक और बाइक बरामद की गई थी। इस सफलता के साथ, पुलिस और आरपीएफ की विशेष टीम ने ट्रैक...