मऊ, सितम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान से बिहार निवासी पांच अंतरप्रान्तीय शातिर चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अंतरप्रान्तीय चोरों के पास से 2 लाख 75 हजार रुपये नगदी, तीन बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया। मामले का पर्दाफाश रविवार की शाम को क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने प्रेसवार्ता के दौरान किया। चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस टीम रविवार को सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिला कि बिहार निवासी अंतरप्रान्तीय गिरोह के कुछ शातिर चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रामलीला मैदान की तरफ आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस टीम ने रा...