बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- तेलमर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर दबोचा नालंदा के साथ आरा, पटना व वैशाली के बदमाश भी पकड़े गये किसी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी फोटो : तेलमर लूट-तेलमर थाना में गिरफ्तार किये गये अंतरजिला गिरोह के लुटेरे। हरनौत, निज संवाददाता। तेलमर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर अंतरजिला गिरोह के चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें नालंदा के साथ पटना, वैशाली व आरा के भी बदमाश शामिल हैं। सभी बदमाश तेलमर थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह ने बताया कि तेलमर गांव निवासी मुकेश कुमार, वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर-चंद्रभान गांव निवासी शिवनाथ राय, पटना जिला के दानापुर निवासी सतेन्द्र राय और आरा जिला के कोइलवर थाना क्षेत्...