जहानाबाद, मई 29 -- 48 दिव्यांग जोड़ों को भी दी गई प्रोत्साहन राशि जिला प्रशासन ने पात्र लाभुकों से अपने हक के लिए आगे आने को कहा जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना एवं मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना को लेकर आम जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। डीएम अलंकृता पांडेय ने जिले के सभी ऐसे दिव्यांग अथवा अंतरजातीय विवाह करने वाले युगलों से अपील करते हुए कहा कि वे इन कल्याणकारी योजनाओं के लिए निर्धारित समयावधि में आवेदन कर, योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। गुरुवार को उन्होने मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत विशुनपुर ओकरी पंचायत निवासी सोनू कुमार एवं उनकी पत्नी नीलू अनिल दुबे को एक लाख रुपये का सावधि ...