लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 28 -- शहर के मोहल्ला कुम्हारन टोला में अंडा बेचने के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता सत्यवती राठौर पत्नी राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने अनुराग, नितिन पुत्र रामू, रामू और उसके भांजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताते हैं कि शुक्रवार शाम आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसे, लाठी-डंडे और लोहे के पलटा से हमला कर दिया। इस घटना में दीपू राठौर के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि बीच-बचाव में पहुंची सत्यवती राठौर और उसकी पोती श्रद्धा भी घायल हो गईं। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। बताया गया कि गन्ना लाइन पर अंडा बेचने को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...