लातेहार, सितम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन की स्थिति काफी खराब हो गई है। कभी भी कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद हो सकता है। स्कूलों में मध्याह्न भोजन बन्द नहीं हो , शिक्षा अधिकारियों के द्वारा अंडा मद की राशि से मध्याह्न भोजन चलाने पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि अंडा मद में पर्याप्त राशि स्कूल के पास उपलब्ध है। अभी फिर अक्टूबर , नवम्बर और दिसंबर 2025 के अंडा की राशि स्कूलों में भेजने की तैयारी चल रही है। बता दें कि अप्रैल 2025 से लेकर चालू महीने सितंबर तक मध्याह्न भोजन के कुकिंग कॉस्ट की राशि सरकार के द्वारा नहीं भेजी जा सकी है। इससे मध्याह्न भोजन की स्थिति चरमरा गई है। स्कूल के शिक्षको पर ज्यादा उधार हो गया है। कई शिक्षको ने बताया कि अंडा मद की राशि से मध्याह्न...