समस्तीपुर, जनवरी 20 -- उजियारपुर। प्रखंड के अंडाहा गांव में मंगलवार की देर शाम रसौई गैस के सिलेंडर के फटने से लगी आग में चार घर जलकर नष्ट हो गया। इस हादसा में अंडाहा निवासी जितेंद्र महतो, सिकंदर महतो रेशमी देवी एवं सुनिल महतो के घर शामिल बताया जा रहा हैं। आग की उठती लपटे इतनी भयानक थी की इसे देखकर आसपास के लोगों में दहशत और अफरातफरी मच गई। लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। हालांकि इस बीच काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच थाना से अग्निशामक दल भी मौके पर पहुंच कर लोगों को आग बुझाने में सहयोग किया। इधर हादसा में लोगों के घर के सभी सामान धूं-धूं कर जलकर राख हो गया। हादसा के संबंध में बताया गया है कि जितेंद्र महतो के यहां मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे खाना बनाया जा रहा था। इसी बीच गैस सिलेंडर फट गया और ते...