चतरा, दिसम्बर 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। अंडर14 क्रिकेट प्रतियोगिता के एक और मुकाबले में चतरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लातेहार अंडर14 को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला लातेहार के क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार अंडर-14 की टीम 21.5 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई थी। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चतरा अंडर14 की टीम ने संयमित और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में मात्र 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। चतरा की ओर से देव कुमार ने शानदार नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जबकि शशांक शेखर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अनंत वर्मा ने 13 रनों का योगदान दिया। चतरा के बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाव के मैच को अपने पक्ष में समाप्त किया।शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के...