आगरा, दिसम्बर 14 -- आगरा में महिला क्रिकेटरों के लिए लगातार क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है। जिला क्रिकेट संघ अंडर-15 महिला क्रिकेट लीग के बाद अब अंडर-23 व सीनियर वर्ग में लीग कराने जा रहा है। संघ के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि अंडर-23 व सीनियर वर्ग की लीग 15 दिसंबर से वायु विहार स्थित स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी पर शुरू होगी। संघ की उपाध्यक्ष हेमलता काला ने बताया कि लीग में वही महिला क्रिकेटर प्रतिभाग कर सकेंगी जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर वर्ष 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...